सप्त दिवसीय विशेष शिवर का किया गया उद्घाटन
DEVA TV
नैनी, प्रयागरज। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रयागराज नैनी में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम तथा इकाई द्वितीय के सामूहिक तत्वधान में विशेष सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विषय शिक्षा और समाज (शिक्षा एक आंदोलन) है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ओम प्रकाश के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया।
उसके पश्चात् उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान प्राप्त होता है जिसके कारण वह समाज के विकास तथा उसकी उन्नति में अपना पूर्ण रूप से योगदान दे पाते है। महाविद्यालय के डॉ मंजू लता ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए बताया कि हर एक व्यक्ति को सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए तथा सामूहिक रूप से एकत्रित होकर कार्य को करना चाहिए।
इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ अनुभा श्रीवास्तव ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि छात्रों के शिक्षित होने से समाज का विकास होता है और समाज का विकास होने पर ही राष्ट्र की उन्नति सुनिश्चित की जा सकती है तथा इससे लोगों की एक दूसरे के प्रति सहायता करने की इच्छा शक्ति उत्पन्न होती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई प्रथम के प्रभारी डॉ. विजय प्रकाश यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को बताते हुए पिछले कुछ वर्षों में महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि स्वयंसेविका आयुषी पांडेय ने जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर NIC कैंप में प्रतिभाग करते हुऐ महाविद्यालय, विश्व विद्यालय व पूरे जिले का नाम रोशन किया तथा प्रयागराज में आयोजित माघ मेला में राष्ट्रीय सेवा योजना के 17 विद्यार्थियों ने स्वयंसेवी अमित मिश्रा के नेतृत्व में मेला मित्र की भूमिका निभाते हुए मेला में उल्लेखनीय कार्य किया जैसे की बिछड़ों को मिलाना, वृद्धों की सहायता करना।
इसके अलावा स्वयंसेवी ओने एक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को पुलिस की सहायता से एंबुलेंस मंगवा कर उससे अस्पताल तक पहुंचाया इस प्रकार स्वयंसेवकों ने माघ मेले में अपनी भूमिका तथा सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया इस कार्य के लिए आज के कार्यक्रम में आयुषी पांडे तथा अमित मिश्रा व सहयोगी टीम को महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई द्वितीय की प्रभारी डॉ. रफत अनीस ने बच्चों को अनुशासन संबंधित मार्गदर्शन दिया तथा इस कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस उद्घाटन समारोह महाविद्यालय के प्रध्यापक डॉ. वाचस्पति ,डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. नूर फातिमा, डॉ. मीनाक्षी राठौर, डॉ.भास्कर शुक्ला ,डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. संदीप, डॉ. हरगोविंद चौरसिया, डॉ.असित डॉ.अमित डॉ. आर.के सिंह व डॉ. निरुपमा यादव के साथ साथ अन्य प्राधापकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत गाया तथा स्वयंसेवी होने राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए शपथ ली इस प्रकार इन कार्यक्रमों के साथ आज का कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
0 टिप्पणियाँ