Editors Choice

3/recent/post-list

कपड़ा फाड़ होली पर नैनी बाजार में शाम तक थिरकते रहे लोग

नैनी बाजार में व्यापारियों ने खेली कपड़ा फाड़ होली


कपड़ा फाड़ होली पर नैनी बाजार में शाम तक थिरकते रहे लोग

नैनी, प्रयागराज। विगत कई वर्षों से होली के तीसरे दिन नैनी बाजार में कपड़ा फाड़ होली का आयोजन होता आ रहा है। समस्त व्यापारी व आसपास के रहने वाले लोग नैनी बाजार में आयोजित कपड़ा फाड़ होली में शामिल होते हैं और हर्षोल्लास  के साथ एक दूसरे को रंग लगाते हैं। फिल्मी गीतों की धुनों पर घंटों झूमते रहते हैं। इस बार नैनी बाजार में सुबह से ही होली खेलने वाले लोग पहुंचे और गीतों की धुनों पर शाम लगभग 5:00 बजे तक डांस करते रहे। वहीं  नैनी बाजार के दोनों तरफ के रास्तों पर पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रहे। साथ ही बाजार के अंदर पैदल गस्त भी करते रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस के जवान नैनी चौकी इंचार्ज उमाशंकर यादव, एसआई सुरेन्द्र सिंह अपने हमराहियों के साथ मुस्तैद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ