Editors Choice

3/recent/post-list

प्रमोद तिवारी बने राज्यसभा में वित्तीय समिति के सदस्य

 


प्रमोद तिवारी बने राज्यसभा में वित्तीय समिति के सदस्य

DEVA TV : राकेश गुप्ता (बच्चा)

प्रयागराज। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र गरिमेल्ला ने सदन में विपक्ष के उपनेता और यूपी के दिग्गज कांग्रेसी प्रमोद तिवारी को वित्तीय मामलों के लिए बनी संसद की स्थायी समिति के लिए नामित किया है। राज्यसभा सचिव द्वारा जारी किये गये पत्र के अनुसार प्रमोद तिवारी को सदन के वित्तीय मामलों के लिए बनी कमेटी के सदस्य पूर्व पी एम डा० मनमोहन सिंह की जगह नामित किया है। मंगलवार को जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, यमुनापार जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी और शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन की अगुवाई में पार्टी नेताओं के धूमधाम से जश्न मनाया गया। पार्टी दफ़्तर में जुटे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रमोद तिवारी के राजयसभा की बड़ी कमेटी के सदस्य बनने की बधाई दी। प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा की सदन के पटल पर उत्तर भारतीयों की मजबूत आवाज़ बनकर प्रमोद तिवारी गूंजेंगे। 

इस दौरान: प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक, जिला प्रवक्ता हसीब अहमद, तलत अज़ीम, अनिल पाण्डेय, राकेश पटेल, मनोज पासी, विजय यादव, जितेश मिश्रा, मो०हसीन, दिनेश सोनी समेत आदि लोग मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ