होली पर चढ़ी शराब, देसी उपायों से उतर जाएगा आपका नशा
DEVA TV News Agency
होली पर अगर ज्यादा शराब पी ली है तो उसे उतारने के लिए कुछ देसी उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। इन उपायों से न सिर्फ शराब का नशा कम होगा, साथ ही हैंगओवर से भी छुटकारा मिल जाएगा।
होली मनाते समय शराब के दो-दो पैग के नाम पर कई लोग इतनी ज्यादा पी जाते हैं कि उन्हें उतारनी भारी पड़ जाती है। कई बार शराब इस कद्र शरीर पर हावी हो जाती है कि इंसान को कुछ समझ नहीं आता कि वह नशे को कैसे कम करे। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे देसी उपाय, जिन्हें अपनाकर आपकी सारा नशा छू मंतर हो जाएगा।
नारियल पानी
अगर आपको शराब का नशा ज्यादा हो गया है तो उसे कम करने में नारियल पानी असरदार हो सकता है। दरअसल, नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं।शराब पीने के कुछ समय बाद आप नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं।
नींबू पानी
शराब का नशा उतारने में नींबू भी काफी असरदार बताया जाता है। अगर आपको ज्यादा नशा हो गया है तो उसे उतारने में नींबू के रस का सेवन मददगार हो सकता है। इसके लिए आप एक गिलास गुनगुना पानी लें और नींबू निचोड़ कर पी लें। चाहें तो एक गिलास आप रात में सोते समय भी ले सकते हैं, इससे आपको सुबह हैंगओवर की परेशानी भी नहीं होगी।
नोट :- शराब सेहत के लिए हानिकारक है इसका सेवन करने से बचना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ