मेजा के ऊरवा में औता महावीर लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेेंट का आयोजन
खेल को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए: सुधीर शर्मा
देवा टीवी / राकेश गुप्ता (बच्चा)
मेजा, प्रयागराज। वीरों के वीर औता महावीर लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेेंट का आयोजन मंगलवार को मेजा के ऊरवा ब्लाक, औता खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सुधीर शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी ने पहली गेंद खेल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता में मौजूद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया एवं परिचय दिया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुधीर शर्मा ने कहा कि खेल का खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से हमारे शरीर का विकास होने के साथ शरीर स्वस्थ्य रहती है। पहला मुकाबला फतेहपुर एवं प्रयागराज की टीम के बीच हुआ। इस मौके पर संयोजक मंटू सिंह, मोनू सिंह, विनय सिंह, संदीप पाल, विकास गौतम, पप्पू गौतम, नीरज मिश्रा पत्रकार आदि लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
0 टिप्पणियाँ