Editors Choice

3/recent/post-list

आरपीएफ ने चोरी के सामान समेत आरोपी को दबोचा



आरपीएफ ने चोरी के सामान समेत आरोपी को दबोचा 

UP न्यूज़ (अखिलेश शुक्ला की रिपोर्ट) 

प्रयागराज/ नैनी। गुरुवार आरपीएफ ने  चोरी के सामान के साथ एक आरोपी को गिफ्तार कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मो.निहाल अंसारी उर्फ नन्हका पुत्र कमल हैदर निवासी टहवा टोला सिमराटाड थाना झाझा जिला जमुई बिहार को मुखबिर की सूचना पर चोरी के माल के साथ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया। जिसके खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह के मुताबिक 10.3.19 को महानगरी एक्स के आगे के एसएलआर से  चलती गाडी से माल गिराने का जुर्म स्वीकार किया। जो अपने आपको गाडी का डिब्बा बदल बदल कर एसएलआर तक जाकर माल गिराने का एक्सपर्ट है  जिसकी निशानदेही पर उस स्थान को देखा गया जहां पर महानगरी एक्स से माल गिराया था  जिसके पास से मुकदमे  मे शामिल  करते हुए  जेल  भेजा गया। जिसके विरुद्ध  न्यायलय  द्वारा  वारंट मे जारी था इसके बिरुद्ध जसीडीह, मधुपुर, खरगपुर,  वेस्ट बंगाल  सतना, एमपी और रांची, आंध्रा,  झारखण्ड मे दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज़  है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ