एम० टेक० स्कूल एवं कालेज में आयोजित शपथ समारोह
प्रयागराज नैनी: एम० टेक० स्कूल एवं कालेज में शपथ गृहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आकान्क्षा वर्मा मिस इंडिया नार्थ जोन (फिल्मकलाकार) एवं मांडल थी। हेड बाऍ सोहम दूबे एवं हेण्ड गर्ल उर्वशी सिंह को चयनित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समन्वयक सपना जायसवाल थी। शिक्षक के रूप में प्रियंका, सोनी, कायनात, पारूल, आकांक्षा आदि मौजूद रहे। जिनको अपने कर्त्तव्य की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरस्वती की मूर्ति के सामने दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत कर शैक्षिक गतिविधियों की प्रशंषा की एवं पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य- शोभा पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित कर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
प्रयागराज नैनी: एम० टेक० स्कूल एवं कालेज में शपथ गृहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आकान्क्षा वर्मा मिस इंडिया नार्थ जोन (फिल्मकलाकार) एवं मांडल थी। हेड बाऍ सोहम दूबे एवं हेण्ड गर्ल उर्वशी सिंह को चयनित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समन्वयक सपना जायसवाल थी। शिक्षक के रूप में प्रियंका, सोनी, कायनात, पारूल, आकांक्षा आदि मौजूद रहे। जिनको अपने कर्त्तव्य की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरस्वती की मूर्ति के सामने दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत कर शैक्षिक गतिविधियों की प्रशंषा की एवं पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य- शोभा पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित कर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ