(मिथलेश त्रिपाठी)
प्रयागराज,(नैनी)। केंद्रीय कारागार नैनी में सजा काट रहे बन्दियों से मुलाकात करने आने वाले मुलाकातियों की जेब पर लगातार डाका डाला जा रहा है। मुलाकात के नम्बर को लगवाने के नाम पर उनसे वसूली की जा रही है ऐसे में में दूर दराज से आने वाले गरीब मुलाकाती काफी परेशान हो रहे है । वही जेल प्रशासन और बुकिंग करने वाले अपनी जेब भरने में लगे हुए है।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय करागार नैनी में में बन्दियों से मिलने के लिए पहले पर्ची बनायी जाती थी । लेकिन 2012 से शासन द्वारा जेल प्रशासन ने एक नियम पारित कराया जिसमे मुलाकातियों को फोन नम्बरिंग सेवा की सुविधा दी गयी। उस सुविधा में प्राइवेट लोगो के हाँथ में यह काम सौंप दिया गया। जिसमें कम्प्यूटर से पर्ची बनवाने का काम शुरू कर दिया गया। इतना ही नही मुलाकात करने के लिए एक दिन पहले ही बुकिंग शुरू कर दी जा रही है । बुकिंग का शुल्क मात्र 10 रुपये ही लेकिन लोगों से एक पर्ची पर 100 से 500 रुपये तक कि वसूली बड़े आराम से की जा रही है। समय पर मुलाकात करने की सुविधा को देखते हुए जेल प्रशासन ने शासन स्तर पर एक नियम निलाका और फोन बुकिंग सेवा शुरू करा दिया। जहां नम्बर बुकिंग के नाम पर नैनी जेल में मुलाकातियों से पैसो की वसूली की जा रही है। मुलाकातियों के मुताबिक जेल में सुविधा के नाम पर धन उगाही की जा रही है। मिलने के लिए पैसे, नम्बर के लिए पैसे कुछ भी ले जाना हो तो उसके लिए पैसे मांगे जाते है। न देने पर सुविधा नही दी जाती है। मुलाकातियों का कहना है कि इसकी शिकायत किससे की जाए । जेल में हो रहे इस कारनामे से सभी परेशान है।
0 टिप्पणियाँ