जुए के फड़ में पूर्व जिला अध्यक्ष समेत 12 गिरफ्तार
यूपी न्यूज़
नैनी, प्रयागराज। नैनी पुलिस ने अरैल के सच्चा बाबा नगर में जुए की फड़ से 12 आरोपियों को हजारों रुपए नकदी व ताश की गड्डी के साथ सोमवार की देर रात दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी जुआरियों का जुआ अधिनियम के तहत चालान कर दिया बताया जाता है। इन गिरफ्तार आरोपियों में भाजपा युवा मोर्चा का पूर्व जिला अध्यक्ष शामिल है।
क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के प्रयास में नैनी कोतवाली के एसएसआई अरविंद सिंह, उप निरीक्षक अखिलेश राय, उप निरीक्षक संतोष सिंह अपने हमराहीयों के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर ने अरैल क्षेत्र में चल रहे जुए के बारे में उन्हें जानकारी दी। पुलिस कुछ ही देर के बाद सच्चा बाबा नगर के नाटे बाबा के खाली प्लाट के समीप पहुंची तो देखा वहां दर्जनभर जुआरी जुआ खेल रहे हैं। पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गई और जुआरी इधर-उधर भागने लगे। सिपाहियों ने सभी को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने वहां तलाशी में ₹35820 नगद और ताश की गड्डी बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में बृजेश पांडे पुत्र स्वर्गीय घनश्याम लाल पांडे निवासी सच्चा बाबा नगर अरैल, विपिन पांडे पुत्र हनुमान प्रसाद पांडे निवासी दारागंज, ओम तिवारी पुत्र आनंद तिवारी निवासी अरैल , प्रदीप तिवारी पुत्र मिश्री लाल तिवारी निवासी अरैल, अमित शुक्ला पुत्र रामानंद शुक्ला निवासी सच्चा बाबा नगर अरैल, सुरेंद्र शुक्ला पुत्र राम राज बहोर शुक्ला निवासी अरैल, नितिन पांडे पुत्र कुलभूषण पांडे निवासी अरैल, आलोक निषाद पुत्र लालचंद निषाद निवासी अरैल, धीरेंद्र निषाद पुत्र श्याम मुरारी निषाद निवासी अरैल, रंग लाल यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी अरैल, नीरज यादव पुत्र चुन्नीलाल यादव निवासी अरैल,विनोद कुमार यादव पुत्र गिरिजा शंकर यादव निवासी अरैल शामिल है। सभी का चालान कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बृजेश पांडे भाजपा युवा मोर्चा का पूर्व जिला अध्यक्ष बताया जाता है।
संवाददाता प्रयागराज
यूपी न्यूज़
0 टिप्पणियाँ