Editors Choice

3/recent/post-list

पुरवाखास का 75 साल पुराना रामलीला का हुआ शुभारम्भ



यूपी न्यूज़ 

नैनी, प्रयागराज (देवाशीष श्रीवास्तव)। जनपद के करछना तहसील के ग्राम सभा पुरवा खास में आदर्श रामलीला कमेटी का आयोजन हो रहा है। विगत 75 सालों से यह कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में भाग्य रामलीला का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम की विशेषता यह रही है इनके सभी पात्र ग्रामीण स्तर से आते हैं।
ग्राम सभा के तमाम लोग विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाते हैं। रामलीला मंचन गांव के सर्व-धर्म समभाव को भी दर्साता है। छविनाथ सिंह आईजी, जगदीश मिश्रा, शंभू उपाध्याय, गंगा सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजन सिंह, दिनेश सिंह, सनी सिंह, हरिगेन सिंह, संतोष कुमार त्रिपाठी, सुब्रत सिंह, जयपाल सिंह, सोनू सिंह, नीसु सिंह, दीपक सिंह, बैयताली सिंह, सोनु सिंह, साहिल सिद्दीकी, सुहेल अकरम, अमित केसरवानी, जुनेद अहमद उर्फ राजू भाई सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ