Editors Choice

3/recent/post-list

विकास प्राधिकरण व अपने क्षेत्रीय सफाई इंस्पेक्टर से समन्वय स्थापित कर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें - महापौर अभिलाषा गुप्ता "नंदी"


DEVA TV

प्रयागराज। महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा वर्षा ऋतु में वर्षा होने के उपरान्त नगर में जल प्लावन की समस्या के दृष्टिगत जोन न-3 स्थित नालो, लोक सेवा आयोग के पास का नाला, सेंट मैरी स्कूल के बाहर का नाला, संगम पेट्रोल पंप के सामने LIC कॉलोनी का नाला, मम्फोर्डगंज पम्पिंग स्टेशन के सामने का नाला, हनुमान बाग का नाला, हनुमान मंदिर से हाथी पार्क तक का नाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार, नगर अभियंता अनिल मौर्या, हेमंत रस्तोगी एवं आर.के. मिश्रा अवर अभियंता, आर.के. गांधी मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक डी. पी. सिंह, रंजन श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, मा० पार्षद रतन दीक्षित, नन्दलाल आदि लोग उपस्थित रहे ।

      उक्त सभी नालो में सफाई का कार्य चल रहा था, ठेकेदार द्वारा गमबूट तो उपलब्ध कराया गया था लेकिन श्रमिको के पास ग्लव्स नही थे उनको ठेकेदार द्वारा सर्जिकल दस्ताना उपलब्ध कराया गया था । मा० महापौर द्वारा तत्काल श्रमिको को मोटे हैंड ग्लव्स उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया । नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर अभियंता व अभियंतागणों को आदेशित किया गया कि बिना मानक के अनुरूप उपकरणों के नाला सफाई का कार्य श्रमिकों से न कराया जाए। ठेकेदार यदि आदेश कि अनदेखी करता है तो उसके भुगतान से कटौती कर आप लोगो द्वारा स्वयं संबंधित उपकरण उपलब्ध कराया जाए ।

     स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी नाला सफाई करवाये जा रहे थे वहां पर सभी उपकरणों सहित कर्मचारी कार्य करते हुए पाए गए , कार्य संतोषजनक ढंग से संपादित किया जा रहा था परंतु सभी नालो पर निकली हुई सिल्ट सड़क के किनारे डंप पाई गयी जिसे हटाने हेतु जोनल अधिकारी एवं सफाई निरीक्षकों को त्वरित कार्यवाही हेतु कहा गया । उन्हें यह संज्ञान में दिया गया वर्तमान में वर्षा संभावित है जिस कारण डंप सिल्ट फिर से नालो में भर जाएगी ।

     यश हॉस्पिटल के पास सिविल लाइन्स के पास कल हुई वर्षा के दौरान जल प्लावन की समस्या उत्पन्न हुई थी, उक्त क्षेत्र के निवासियों द्वारा पूर्व में भी यह अवगत कराया गया था कि प्रत्येक वर्ष वर्षा ऋतु में विगत तीन वर्षो से जल प्लावन की समस्या बनी रहती है । 

      मा० महापौर द्वारा संबंधित नगर अभियंता व अभियंतागण को आदेशित किया कि विकास प्राधिकरण व अपने क्षेत्रीय सफाई इंस्पेक्टर से समन्वय स्थापित कर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि आगामी आने वाने दिनों में होने वाली वर्षा के उपरांत जल प्लावन की समस्या न उत्पन्न हो ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ