श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति की सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ
DEVA TV
प्रयागराज। श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति के अध्यक्ष गोवर्धन दास गुप्ता के नेतृत्व में समिति से लोगों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से प्रयागराज महानगर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को समिति से जोड़कर समिति को और मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है सदस्य बनाने हेतु समिति के द्वारा सदस्यता फॉर्म उपलब्ध किए गए हैं और सैकड़ों लोग सदस्यता फॉर्म भरकर समिति की सदस्यता ले रहे हैं
रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना काल के कारण समिति के द्वारा प्रतीकात्मक परंपरा का संवहन किया गया था लेकिन इस वर्ष श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति के द्वारा होने वाले रथ महोत्सव के कार्यक्रम में सभी कार्यक्रम अपनी पूरी भव्यता के साथ किया जाएगा जिसमें प्रमुख रुप से सर्वप्रथम 14 जून को भगवान जगन्नाथ जी की विश्राम यात्रा , 1 जुलाई को रथ यात्रा और 3 जुलाई को भगवान जगन्नाथ जी की महा प्रसाद छप्पन भोग का वितरण का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी शुभारंभ किया जा चुका है
0 टिप्पणियाँ