Editors Choice

3/recent/post-list

फिजियोथेरेपिस्ट प्रीतांशु श्रीवास्तव इंक्रेडिबल कंट्रीब्यूशन इन फिजियोथैरेपी वर्ल्ड सम्मान से नवाजे गए


  • एक दिवसीय वर्कशॉप का हुअ आयोजन
  • फिजियोथेरेपिस्ट प्रीतांशु श्रीवास्तव इंक्रेडिबल  कंट्रीब्यूशन इन फिजियोथैरेपी वर्ल्ड सम्मान से नवाजे गए
  • प्रदेश के जाने-माने फिजियोथैरेपी विशेषज्ञों के द्वारा ड्राई नीडलिंग से उपचार की तकनीकी जानकारी दी

DEVA TV/Prayagraj

Naini. एलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रतियोगी युग में जहां एक ओर इंसान दवाओं की बढ़ती महंगाई एवं उसके साइड इफेक्ट से जूझता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर इसका उपाय उसे फिजियोथेरेपी के माध्यम से निजात पाकर मिल रहा है , इसी कड़ी में प्रयागराज के युवा फिजियोथेरेपिस्ट समूह के द्वारा एक महत्वपूर्ण विषय ड्राई नीडलिंग के ऊपर डिवाइन टच फिजियो एंड रिहैबिलिटेशन अकैडमी द्वारा शनिवार को होटल टयूलिप इन सिविल लाइन प्रयागराज में एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें युवा फिजियोथेरेपिस्ट प्रदेश के जाने-माने फिजियोथैरेपी विशेषज्ञों के द्वारा ड्राई नीडलिंग से उपचार की तकनीकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विशेष रूप से लखनऊ से आमंत्रित फिजियोथेरेपिस्ट डॉ पुनीत चौबे ने फिजियोथैरेपी से इलाज पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर  शुआत्स विश्वविद्यालय के फिजियो हेड डॉक्टर संजय गुप्ता एवं तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल के हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर आर एस मौर्य तथा डॉक्टर नीरज पांडे एवं फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में बहुत कम समय में प्रदेश स्तर पर अपना लोहा मनवाने वाले फिजियोथेरेपी डॉक्टर प्रितांशु श्रीवास्तव द्वारा फिजियोथेरेपी में नवीन तकनीकों से छात्रों को रूबरू कराया गया।

   कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ इसके पश्चात समस्त सम्मानित डॉक्टरों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से डॉक्टर प्रितांशु श्रीवास्तव को फिजियोथेरेपी में बेहतरीन कार्य के लिए   इंक्रेडिबल कंट्रीब्यूशन इन फिजियोथैरेपी वर्ल्ड सम्मान से नवाजा गया ।

    कार्यक्रम का आयोजन युवा फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर विभु वैश्य द्वारा किया गया उक्त जानकारी फिजियोथेरेपी ग्रुप के मीडिया प्रभारी डॉक्टर चंद्रकांत ओझा द्वारा दी गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ