Editors Choice

3/recent/post-list

एक युवक चलते हुए अचानक गिर पड़ा, कांग्रेस नेता ने बुलाई एम्बुलेंस


एक युवक चलते हुए अचानक गिर पड़ा, कांग्रेस नेता ने बुलाई एम्बुलेंस

DEVA TV.

नैनी, प्रयागराज। मदद के लिए ऊपर वाला किसी न किसी को भेज ही देता है, शनिवार की देर रात एक युवक शांकरढाल से प्रयागराज शहर की ओर पैदल जा ही रहा था की अचानक वह सड़क पर गिर पड़ा, जिसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी नयना कुमार कुशवाहा ने आनद फानन में एम्बुलेंस बुआई, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में उसका इलाज किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय दीक्षित पुत्र जगदीश प्रसाद दीक्षित सीतापुर जिला का रहने वाला है, वह किसी कार्य वस नैनी आया हुआ था, जैसे ही वह कॉटन मिल समीप पहुँचता है तो उसके सामने अचानक अंधेरा छा जाता है और वह बेहोश हो जाता है। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी नयन कुमार कुशवाहा वहां से अपने घर जा रहे थे तभी उनकी नजर युवक पर पडती है जिसके बाद नैनी क्षेत्रीय पुलिस को सुचना देते है और उसके बाद एम्बुलेंस बुला कर अस्पताल में इलाज के लिए भेज देते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ