Editors Choice

3/recent/post-list

फ्लाई ओवर के किनारे मिट्टी धंसने से तीन मजदूर दबे, एक की मौत, दो घायल


फ्लाई ओवर के किनारे मिट्टी धंसने से तीन मजदूर दबे, एक की मौत, दो घायल

यमुनापार, प्रयागराज (देवाशीष श्रीवास्तव)। जिले के घुरपुर थाना क्षेत्र के बदलगंज रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे चल रहे निर्माण कार्य के समय मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। इस दौरान वहां अच्छा खासा मजमा लगा रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के घूरपुर थाना स्थित बदलगंज रेलवे ओवर ब्रिज के दाहिने और बाएं तरफ रेलवे पुल से जुड़ने वाले हिस्से के पास अक्सर मिट्टी बैठने की वजह से गड्ढे हो जाते थे। जिसे रोकने के लिए पूर्वी हिस्से में नीचे से गड्ढा बनाकर उसके सहारे सर्पोटिंग दीवार बनाई जा रही थी। इसके लिए हाईवे के ठेकेदार से  राम नेेवाज (26) पुत्र राम बहादुर निवासी सहगोई, सौरिक, कनौज ने पेटी कांट्रेक्टर के रूप में ठेका लिया था। 

सीओ करछना आशुतोष तिवारी ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक व घायलों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ