Editors Choice

3/recent/post-list

सेवा कार्य के बाद संगम तट पर समाजसेवियों एवं पत्रकारों का हुआ सम्मान

प्रयागराज (देवाशीष श्रीवास्तव)। प्रयागराज के संगम तट पर गुरुवार को पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा सेवा कार्य के बाद समाजसेवियों एवं पत्रकारों को सम्मानित करने का कार्य किया गया।

पीडब्ल्यूएस परिवार के संस्थापक आर के पाण्डेय "एडवोकेट" ने अपने साथियों सहित भईया जी का दाल-भात परिवार अन्न क्षेत्र में सेवा कार्य करने के प्रयागराज प्रभारी सुभाष पटेल, पीडब्ल्यूएस व्यापार सभा उ.प्र. के प्रदेश महामंत्री अवधेश चौहान (आजमगढ़), पीडब्ल्यूएस महिला टीम प्रयागराज की जिलाध्यक्षा श्रीमती कल्पना मिश्रा, करुणा पाण्डेय, कौशल, राजेश पाण्डेय एडवोकेट  एवं नैनी से पत्रकार बन्दुओं को भी सम्मानित करने करने का कार्य किया गया जिसमें मुख्य रूप से राजेश सरकार, राहुल जयसवाल, देवाशीष श्रीवास्तव, मिथलेश त्रिपाठी, अरविंद बिसेन, सुजीत चौरसिया, राम बाबू, मनोज त्रिपाठी, घनश्याम शुक्ला, संत कुमार गोस्वामी आदि को कोरोना संकटकालीन समय में जरूरतमंदों की मदद करने एवं वैश्विक महामारी की इस घड़ी में अपनी जान को जोझिम में डाल के सराहनीय कार्य हेतु कोरोना योद्धा सम्मान पत्र व परम सत्ता पत्रिका देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्मानित समाजसेवियों के सेवा कार्य की सराहना करते हुए आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचारमुक्त भारत व राष्ट्रहित में सामाजिक कार्य अभियान को सफल बनाना है। इस अवसर पर पीडब्ल्यूएस व्यापार सभा उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश गुप्त, प्रयागराज जिलाध्यक्ष देवांशु मिश्र, राकेश कुमार, सोनू व जगदीश आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ