Editors Choice

3/recent/post-list

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 12 विधानसभा में 20 ऑक्सीजन ऑक्सिमिटर चेकअप का लगाया कैम्प



आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 12 विधानसभा में 20 ऑक्सीजन ऑक्सिमिटर चेकअप का लगाया कैम्प

नैनी, प्रयागराज। आम आदमी पार्टी प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को 12 विधानसभा में 20 ऑक्सीजन ऑक्सिमिटर चेकअप कैंप लगाया और जिसमे लगभग 2965 लोगो का ऑक्ससीजन चेकअप किया गया। जिससे लोग बहुत खुश नजर आए और आप कार्यकर्ताओ के कार्य को हर गॉव के लोगो ने सराहा व मांग की। उत्तर प्रदेश मे भी दिल्ली की तरह हम लोगो को बिजली, पानी, स्वस्थ, शिक्षा फ्री  मिलनी चाहिए।



जिलाअध्यक्ष डॉ0 अलताफ अहमद ने पार्टी के सभी जुझारू कार्यकर्ता की मेहनत को सराहा और आगे कम से कम 100 कैम्प प्रतिदिन पूरे जिले मे लगाने की बात कहा वहीं पार्टी के जिला महासचिव पूरे जिले में लगे कैंपों का परीक्षण किया और कार्यकर्ताओं से मिलकर बात की और कहां प्रत्येक घर के एक-एक व्यक्ति की ऑक्सीजन लेवल की जांच होना अनिवार्य है क्योंकि जब हमारे जिले के गांव और शहर का हर एक बच्चा स्वस्थ रहेगा तभी इस शहर और इस प्रदेश का विकास होगा आज की इस मुहिम में प्रदेश यूथ के सचिव आकाश सिंह,महिला जिला अध्यक्ष पूनम सिंह, महिला जिला महासचिव सानिया मिर्जा, गोलू सोनकर, नेहा सिंह, श्रीराम मिश्रा, मोहम्मद नसीम, रमाकांत कश्यप, संजय पांडे, मनोज तिवारी, विजयकांत द्विवेदी, रामलखन चौरसिया, गजंफर अब्बास, रावेन्द्र पांडेय, सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ