Editors Choice

3/recent/post-list

पत्रक वितरित कर, 2022 में सपा की सरकार बनाने की अपील

पत्रक वितरित कर, 2022 में सपा की सरकार बनाने की  अपील करते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता

नैनी, प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जारी डिजिटल पत्र को शुक्रवार को सपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह ने  नैनी के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों के बीच वितरित कर आगामी 2022 में सपा की सरकार बनाने के लिए समर्थन की अपील किया। लगातार चौथे दिन पत्रक को वितरीत करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि 1942 में महात्मा गाँधी ने कहा था कि "अंग्रेजों भारत छोड़ो" आज हम सभी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अवाहन किया है कि "रंगरेजों गद्दी छोड़ो" क्योंकि भाजपा राज में जनता त्राहि त्राहि कर रही है।

सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने कहा कि किसानों को खाद के लाले पड़े हैं, नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है फिर भी सरकार चल रही है। नैनी व्यापार मंडल के संरक्षक मो. शारिक एवं अध्यक्ष सुभाष केसरवानी ने कहा कि इस सरकार में सर्वाधिक उत्पीड़न व्यापारियों का हुआ है l व्यापारी अपमानित और गुस्से में हैं।2022 में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।

इस मौके पर अन्य प्रमुख लोंगो में सर्व श्री, व्यापारी नेता शिव बाबा निषाद,मो अस्करी, मो अजहर,  शिव यादव, भोला पाल, बच्चा जायसवाल, रमेश केसरवानी, सत्य गोपाल, मुकेश जायसवाल, डॉ एम ए. सिद्दिकी, शेर अली, रिंकू विश्वकर्मा, सुहेल अहमद, अजय यादव, मनोज, आदि मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ