Editors Choice

3/recent/post-list

कोरोना नही तोड़ पाई कई वर्षो से चली आ रही परम्परा, सलोरी मेला कमेटी ने मूर्ति स्थापित कर किया हवन पूजन


कोरोना नही तोड़ पाई कई वर्षो से चली आ रही परम्परा, सलोरी मेला कमेटी ने मूर्ति स्थापित कर किया हवन पूजन

प्रयागराज। क्षेत्र की प्राचीन शिव मंदिर सलोरी दाधिकांदो मेला कमेटी के संस्थापक पूज्यनीय ब्रह्मचारी जी महाराज की परंपरा के अनुसार दाधिकांदो मेला कमेटी के उप संरक्षक ब्रह्म प्रकाश शुक्ला, सलोरी दाधिकांदो मेला कमेटी के अध्यक्ष राकेश शुक्ला उर्फ कंचन शुक्ला, संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना महामारी के चलते जिलाधिकारी प्रयागराज के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि मेले को स्थगित किया जाए। 

यह परंपरा ना टूटने पाए जिसे देखते हुए सलोरी मेला कमेटी ने प्राचीन शिव मंदिर पर बलदाऊ कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर हवन पूजन कर इस परंपरा को बनाए रखा गया। कई वर्षों से  कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में शहर उत्तरी प्रयागराज के विधायक इं. हर्षवर्धन बाजपेई जी रहते आये है, परन्तु इस वर्ष सदन होने कारण उपस्थित न हो सके। इसलिए उन्होंने वहां पर अपने पी.आर.ओ. गिरजेश द्विवेदी को भेज कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर सलोरी मेला कमेटी के महामंत्री नवीन शुक्ला, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रभात चंद्र शुक्ला, कोषाअध्यक्ष पंकज निषाद महरा , ज्ञानेंद्र मिश्र, विकास सिंह, उत्कर्ष गुप्ता, किट्टू, विकास शुक्ला, अखिलेश शुक्ला, मुकेश द्विवेदी, हरि कृष्ण शुक्ला बबलू शुक्ला, ऋषिकेश शुक्ला, राहुल शुक्ला, सनी शुक्ला, संजय निषाद, अंंकज निषाद, संजय पांडे, राकेश द्विवेदी सहित तमाम पदाधिकारीगण एवं कमेटी सदस्य व भक्तजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ