Editors Choice

3/recent/post-list

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

 

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन 

नैनी प्रयागरज। गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादो की शहादत के इतिहास को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई जाने की मांग को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री, मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री भारत सरकार को प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट आगमन पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गयाl

ज्ञापन सौंपते हुए सरदार पतविंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री से सरकारी विद्यालय में इनके शहादत के इतिहास को हाई स्कूल, इंटर के पाठ्यक्रम में शामिल करने तथा चारों साहिबजादो के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की मांग की है केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि सिखों के गौरवशाली इतिहास को आने वाली पीढ़ी के लिए संजोए रखने को प्रयागराज में म्यूजियम की स्थापना की जाए इसके साथ ही सिखों के लिए उपयोगी पोर्टल बनाया जाए केंद्रीय मंत्री को अवगत कराते हुए सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि सिखों के परंपरागत खेल गतका (सिख मार्शल आर्ट) को ओलंपिक खेलों में शामिल कर लिया गया है लेकिन अभी तक इसका परीक्षण उत्तर प्रदेश में शुरू नहीं किया गया है इसके लिए परीक्षण कराए जाने की केंद्रीय मंत्री से उन्होंने मांग की l

ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात मोहन श्रीवास्तव, हरमन जी सिंह, दलजीत कौर, सतनाम सिंह, विनय मिश्रा, दिलीप ठाकुर आदि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रहेl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ