Editors Choice

3/recent/post-list

भाजपा जिला सूचना प्रमुख अनुज सिंह परिहार ने घर पर किया योग





भाजपा जिला सूचना प्रमुख अनुज सिंह परिहार ने घर पर किया योग

नैनी, प्रयागराज। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी यमुनापार से जिला सूचना प्रमुख अनुज सिंह परिहार ने अपने घर पर रह कर योग किया और लोगों को योग करने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग करने से कई तरह के रोग दूर हो जाते ही और हमारी शरीर भी स्वस्थ्य रहती है। तो योग सभी को करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ