Editors Choice

3/recent/post-list

विश्व हिन्दू रक्षा संगठन के तरफ से वितरित किया गया कोरोना योद्धा सम्मान पत्र



प्रयागराज। विश्व हिन्दू रक्षा संगठन के तरफ से वितरित किया गया कोरोना योद्धा सम्मान पत्र। मुख्य अतिथि के रूप मे कौशलया नन्द गिरी जी टीना माँ द्वारा सम्मान पत्र वितरित किया गया।

योग दिवस के अवसर पर पतित पावन  माँ गंगा व यमुना और सरस्वती के संगम तट पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना माँ को विश्व हिन्दू रक्षा संगठन के तरफ से मुख्य अतिथि के रूप में महा आरती में भाग लेने का व संगम तट के किनारे बीस कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

विश्व हिन्दू रक्षा संगठन तरफ से मुख्य रूप से जूही श्रीवास्तव, सूर्यांश श्रीवास्तव, प्रदीप पाण्डेय, पियूष मारवाड़ी, अभिषेक गुप्ता, सागर श्रीवास्तव, अंशु सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। आरती जय त्रिवेणी जय प्रयाग के माध्यम से हुई। कार्यक्रम की रूप रेखा योगदान सूर्यांश श्रीवास्तव प्रदेश संगठन मंत्री का रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ