Editors Choice

3/recent/post-list

महिला अधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने चीनी वस्तुओं का किया बहिष्कार




प्रयागराज। महिला अधिकार संगठन ने धोखेबाज चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका चाइनीस सामानों का बहिष्कार कर होली जलाई तथा भारतीय वीर शहीद जवानों के लिए मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

महिला अधिकार संगठन प्रयागराज की सैकड़ों महिलाएं प्रयाग जंक्शन रेलवे स्टेशन के सामने ध्वज चौक पर एकत्रित होकर धोखेबाज चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग का पुतला जलाया चाइनीस सामानों का बहिष्कार कर होली जलाई तथा भारत चीन सीमा लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारती सेना के 20 जवानों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रख मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर शत शत नमन किया महिला अधिकार संगठन की अध्यक्ष मंजू पाठक संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल तथा किन्नर संगठन की छोटी गुरु के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं पुरुष बालिकाएं तथा किन्नर समुदाय शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया गया जिसमें प्रमुख रुप से शामिल बहनों में मंजू पाठक श्याम सुंदर सिंह पटेल, मनीषा शुक्ला ,सानू जोहर, सुषमा पाल, अनु बेगम, राधा देवी, राजकुमारी, राधा पाल अनिता राज, सविता, उमाशंकर पटेल ,प्रियंका, राकेश ,नीलू, बीना, महेंद्र पाल, राधा, मनोरमा, लवली पटेल, संगीता पाल, रीता मौर्या, शिल्पा सिंह, आरती अग्रवाल, मिथिलेश सोमवंशी, मधु, धर्मेंद्र, ज्ञानदेव, छोटी गुरु छोटी मां, तनीषा चारू झरना, महक, सकीना, शिवानी, रवीना शीला, ज्योति, बिहारी गुरु आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए सभी धोखेबाज चीन मुर्दाबाद ,चीनी राष्ट्रपति मुर्दाबाद, चीनी सामानों का बहिष्कार करो ,भारत माता की जय, वंदे मातरम वीर शहीदों की कुर्बानी याद करेगा हिंदुस्तानी आदि नारे लगा रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ