हिस्ट्रीशीटर ने युवक को जमकर मारा पीटा
Deva Tv
नैनी, प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के स्लॉटर हाउस के पास राजू कानपुर हिस्ट्रीशीटर ने नैनी चकदोन्दी के रहने वाले अशफ़ाक अहमद उर्फ कमरू पुत्र इकबाल अहमद को जमकर मारापीता, उसके बाद जान से मारने की कोशिश की।
राजू कानपुर के साथ अन्य लोगो ने भी इसके ऊपर जानलेवा हमला किया बताया जाता है कि राजू कानपुर के साथ इसके ससुर ने भी मिलकर मारा-पीटा और कीसी तरह से मौका पाकर अशफाक अहमद जान बचा कर वहां भाग निकला। जिसके बाद भुक्तभोगी ने नैनी कोतवाली में लिखित तहरीर दी।
0 टिप्पणियाँ