Editors Choice

3/recent/post-list

कैमरा लेकर फरार हुआ युवक

कैमरा लेकर फरार हुआ युवक

खुद को बताता है सज्जन सिंह का बेटा

नैनी।मंगलवार को एक युवक फोटो खींचने के नाम पर दो कैमरे लेकर फरार हो गया। भुक्तभोगी ने जब सम्पर्क करने का प्रयास किया तो युवक खुद को फलम एक्टर ठाकुर सज्जन सिंह का बेटा बताते हुए धमकी देने लगा और फोन बंद कर दिया। जिसके बाद भुक्तभोगी ने नैनी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक नैनी गांव ददरी के रहने वाले अंकित सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह का आरोप है कि नई बाजार का रहने वाला उसका दोस्त विकास अपने साथी आशीष ओझा पुत्र अनुपम श्याम ओझा को लेकर आया और दो कैमरा यह कहते हुए दिला दिया की दो घण्टे के बाद वापस कर दूंगा। जिसके बाद कैमरा दे दिया गया। लेकिन कैमरा लेने के बाद से विकास का साथी फरार हो गया  फोन करने पर वह खुद को फ़िल्म एक्टर अनुपम शतां ओझा उर्फ ठाकुर सज्जन सिंह का बेटा बताते हुए धमकी देने लगा और कुछ देर के बाद फोन बंद कर दिया। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत नैनी कोतवाली में दर्ज कराई है। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ