Editors Choice

3/recent/post-list

हैदराबाद में हुई दरिंदगी के विरोध में सामाजिक संगठन ने निकाला कैंडल मार्च



महिलाओ और बच्चियों के सम्मान में माँ माधुरी वेलफेयर फाउण्डेशन एवम गरीब कल्याण सेवा समिति मैदान में

यूपी न्यूज़ - प्रयागराज

नैनी, प्रयागराज। महिलाओं के ऊपर बढ़ते अपराध को देखते हुए मां माधुरी वेलफेयर फाउण्डेशन एवं गरीब कल्याण सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में हैदराबाद में हुई दरिंदगी के विरोध में नैनी के सब्जी मंडी चौराहे से काजीपुर चौराहा तक नम आंखों के साथ दिल मे आक्रोश लिए हुए संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में बड़े-बूढ़े, बच्चे एवम महिलाओ ने एक स्वर में दोषियों को फांसी देने की मांग की।  फाउंडेशन के अध्यक्ष देवाशीष श्रीवास्तव एवं समिति के सचिव राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह की घटना देश में लगातार बढ़ती जा रही है इसके लिए सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना होगा और इन दोषियों को तत्काल फांसी दी जानी चाहिए। जिससे लोगों के अंदर भय का माहौल पैदा हो और इस तरह की दरिंदगी करने से पहले वह सौ बार सोचे।

इस अवसर पर आशीष मिश्रा, झल्लन गुरु, प्रदीप यादव, पवन द्विवेदी, विवेक, श्याम बाबू जायसवाल, अर्जुन जयसवाल, यशोदा देवी, अरुण सिंह, शिव आशीष श्रीवास्तव, राजू यादव, अजय भारतीय, संतोष भारतीय, रामू केसरवानी, संतोष केसरवानी समेत दर्जनों लोग कैंडल मार्च में उपस्थित रहे और आक्रोश व्यक्त किया।

यूपी न्यूज़ - प्रयागराज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ