प्रयागराज किन्नर समाज से छोटी गुरु की अगुवाई में पहुंचा नैनी सेंट्रल जेल
किया महिला बंदी कैदियों की मदद, रचा इतिहास
जेल अधीक्षक हरी बक्स सिंह ने भी की जमकर तारीफ
यूपी न्यूज़ - संवाददाता
प्रयागराज। प्रयागराज के इतिहास में पहली बार जेल में किन्नर समाज से कोई गुरु पहुंचा है किन्नर गुरु छोटी द्वारा किया जा रहा है सराहनीय कार्य। विगत कई वर्षों से वाह बच्चों एवं शादी की जो बधाइयां लेती हैं उसका 10 से 30% तक किन्नर समाज की ओर से गरीब असहाय लोगो की मदद के लिए खर्च करती हैं। इसी कार्यक्रम के तहत जो दिनांक 16- 12-19 को केंद्रीय कारागार नैनी में किन्नर समाज किन्नर गुरु छोटी एवं इनरव्हील ईस्ट से सरिता खुराना व कल्पना शर्मा द्वारा महिला बंदी गृह में बंद लगभग डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं के बीच अपनी किन्नर गुरु साथियों के साथ पहुंची उनका हालचाल लिया वाह डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं को साड़ी महिला बंदियों के साथ बंद उनके बच्चों के लिए खेल खिलौने, टॉफी ,लूडो, कैरम ,बैडमिंटन सहित नन्ही नन्ही छोटी बच्चे बच्चियों के लिए गुड़िया बाटी साथ ही उन सभी का दुख दर्द बाटा! झांकी कार्यक्रम के दौरान महिला वर्गों में बंद महिलाएं रो पड़ी एवं अपना दुख भी बताया की बहुत सी महिलाओं से कोई मिलने भी नहीं आता एवं ना जाने क्यों वह अपने आप को समाज से तिरस्कृत समझती हैं यह कि आज उन्हें किन्नर के रूप में साक्षात ऐसे महान लोगों के दर्शन हुए जिन्हें जिनके लिए कभी भी उन्होंने नहीं सोचा था।
इस कार्यक्रम को केंद्रीय कारागार नैनी के जेल अधीक्षक हरि बक्स सिंह जी ने भी तारीफ की कि इन महिलाओं के बीच यह छोटी-छोटी चीजें बहुत जरूरी है।
महिलाओं के बच्चे एवं उनकी दुनिया समाज से अनजान हैं ऐसे में ऐसे लोगों का आगमन एवं उनके साथ बातचीत बंदी सुधार ग्रह में सुधार लाने में और भी ज्यादा सक्षम सिद्ध हो रही हैं इस कार्यक्रम में छोटी किन्नर गुरु के साथ तनीषा शिवानी चारु लता सकीना एवं वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप चौरसिया उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ