फांसी लगाकर युवक ने दी जान
यूपी न्यूज़ - संवाददाता
नैनी। कोतवाली नैनी अन्तर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे अरैल निवासी गुड्डू निषाद (49) पुत्र नंन्हेँ निषाद अपने कमरे में गया। शाम 06 बजे के लगभग जब परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा तो गुड्डू फांसी के फंदे पर लटक रहा था। यह हादसा देख परिजनों में चीख पुकार की आवाज आने लगी। और आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। उसी बीच घटना की जानकारी नैनी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुँची नैनी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि गुड्डू काफी समय से बीमार रहता था जिसका इलाज भी चल रहा था। बीमारी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है।
0 टिप्पणियाँ