नैनी सेंट्रल जेल छात्रों से मिलने पहुंचे प्रसप के अध्यक्ष शिवपाल यादव
प्रयागराज - संवाददाता
यूपी न्यूज़
नैनी। प्रगतिशील समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को नैनी जेल में बंद छात्र नेताओ से मुलाकात की और छात्रों को अपना समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने प्रशासन के छात्रों के प्रति अन्याय की कटु आलोचना की। इस अवसर पर शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी इस अलोकत्रातिक कदम का विरोध करती है। उनके साथ किसान मोर्चा के अध्यक्ष संजय यादव,शमशाद अहमद व कार्यकर्ता मौजूद थे।
इसी क्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री व पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम आसरे कुशवाहा शुक्रवार को नैनी सेंट्रल जेल पहुंचकर मुलाकात की । रामआसारे विश्वकर्मा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी व हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी हमेशा छात्रों के हौसलों को बढ़ाते रहे है, जब तक छात्र संघ बहाल नही सरकार को चैन से नही बैठने देंगे समाजवादी सरकार आते जो भी करना पड़ा कैसे भी हम छात्र संघ बहाल कराएंगे। छात्र भाजपा सरकार को चैन से नही बैठने देंगे। जेल में बंद छात्र नेताओं ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि जेल में छात्रों से अपराधियो जैसा व्यवहार किया जा रहा है,व मिलने वालों से रोका जा रहा है।छात्र नेताओं ने कहा उनके आंदोलन की जीत हुई है और आगे भी जुर्म व अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
जिसमें पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव,पूर्व उपाध्यक्ष आदिल हमजा,उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, सौरभ विश्वकर्मा,पूर्व अध्यक्ष ईश्वर शरण अखिलेश सिंह यादव,महामंत्री शिवम सिंह, अतेन्द्र सिंह ,दीपक यादव, अजयसम्राट,शिवबली यादव, सत्यम कुशवाहा, हिमांशु तिवारी, हरिकेश,
छात्र नेता नेहा आदि लोग रहे।
0 टिप्पणियाँ