वानिकी महाविद्यालय शुआट्स में थम खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
नैनी/ प्रयागराज। वानिकी महाविद्यालय में इतिहास में पहली बार बड़े उत्साह एवं मनमोहक वातावरण में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 12 नवम्बर 2019 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो डा एंटोनी जे राज सह अधिष्ठाता वानिकी महाविद्यालय, शुआट्स ने अपने स्वागत भाषण मेें कहा कि छात्रों के जीवन में खेल कूद के महत्व अति महत्वपूर्ण है। उन्होने खेल कूद को ना केवल साधारण प्रातियोगिता बताया बल्कि बताया कि शारीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति के खेल कूद एक अति महात्वपूर्ण साधन हैै। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो डा एस बी लाल प्रतिकुलपति (प्रशासन) ने खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होने उद्घाटन सम्बोधन में छात्रों एवं छात्राओं को प्रेरत करते हुआ कहा कि शारीरिक गतिविधियों के लिए समय निकालने एवं अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शरीरिक क्रियाओं एवं स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल कूद एक अति महत्वपर्ण क्रिया है। प्रो0 लाल ने सम्बोधन में उपस्थित छोत्रों छात्राओं को इलेक्ट्रानिक दुनिया से बाहर आने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होने कहा कि सामाजिक उत्थान और कल्याण को बढ़ाने के लिए खेलों में सक्रिया भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। खेल कूद प्रतियोगिता का सुन्दर आयोजन इवेंट इंचार्च, स्टाफ इंचार्ज, स्टूडेंड कोआर्डिनेटर द्वारा सुचारू रूप से किया गया। खेल और खेल गतिविधियों का मुख्य आकर्षण शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, बास्केटबाल, क्रिकेट और फुटबाल थे । शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता समान रूप से विभिन्न श्रेणियों के बीच आयोजित किए गए थे। सबसे रोमांचित थी क्रिकेट प्रतियोगिता जो छात्रों एवं संकाय टीमों के बीज आयोजित की गई थी। अतं में लड़कों की फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन खेल प्रतियोगिताओं को संचालित कराने में विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के संकाय ने अपना पूरा सहयोग दिया। शतरंज में गायत्री और ओम कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कैरम में मिस्टर कुनिभा नन्हुलू और सुश्री शिप्रा राज पहले स्थान पर रही। बैडमिंटन में जी नवीन कुमार और कैथरीन मैरी ने पहला स्थान हासिल किया । क्रिकेट प्रतियोगिता में छात्रों की टीम ने संकाय टीम को पराजित किया। अंत में विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को बघाई दी और छात्रों को जीवन में किसी भी चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक शक्ति विकसित करने की सलाह दी।xई
0 टिप्पणियाँ