मृतक के रोते - बिलखते परिजन
घटना स्थल पर जुटी भीड़
यूपी न्यूज़
नैनी। औद्योगिक क्षेत्र के मासिका गांव के एक खेत में युवक की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने रविवार की सुबह सिरकटी लाश को देखा तो शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास रहे लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना औद्योगिक पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव की शिनाख्त करना शुरू कर दिया। मौके पर आलाधिकारी भी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक घूरपुर थाना क्षेत्र के नीवी गांव निवासी राहुल बिंद 20 वर्ष पुत्र मदन बिंद अपने नाना के घर पर रहता था। वह मूल रूप से झूंसी का रहने वाला था। शनिवार को किसी काम से अपने घर से निकला हुआ था। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग परेशान हो गए। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात बीतने के बाद भी बेटे का कुछ पता नहीं लगा। वहीं सुबह नैनी क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मासिक गांव में रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में एक युवक की लोगों ने लाश देखी। जिसके बाद कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर राहुल के परिजन भी वहां पहुंच गए। उन्होंने बेटे की सिरकटी लाश देखा तो वह आवाक रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने डाग स्वायड से घटना स्थल की जांच की। इसी बीच पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। बेटे का शव देखकर परिजनों की आंखें पथरा गयी। पुलिस के सामने घरवालो ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
घटना के बारे में सीओ करछना सच्चिदानंद ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है । जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ