बच्चों के हाथों में देश का भविष्य अजय कुमार लल्लू
नैनी। नैनी क्षेत्र के लेबर कॉलोनी स्थित रामलीला पार्क में बुधवार को चाचा नेहरू सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन में आसपास क्षेत्र के लगभग 40 विद्यालयों और कोचिंग सेंटर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मुख्य अतिथि थे प्रतियोगिता के बाद छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर बोलते हुए अजय कुमार लल्लू ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि देश की बागडोर बच्चों के हाथों में है जागरूक बच्चे ही देश का भविष्य हैं देश समाज को आगे ले जाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है कार्यक्रम के आयोजक यूथ कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव जितेंद्र वारी ने बताया कि इस आयोजन का मकसद बच्चों की प्रतिभा को निखार ना है कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक गीतों से समा बांध दिया प्रतियोगिता में विजई कुल 106 प्रतिभागियों को इनाम भी दिया गया इस मौके पर शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नफीस अनवर राहुल राय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय तिवारी विपिन मिश्रा विवेकानंद रामकृष्ण पांडे प्रमोद पांडे नयन कुशवाहा विवेक पांडे राकेश श्रीवास्तव आदि दर्जनों लोग मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ