Editors Choice

3/recent/post-list

भगवान जगन्नाथ जी के जयकारों से गूंज उठा धरती और गगन


  • नंदीघोष रथ पर रथारूढ़ होकर भगवान जगन्नाथ जी ने दिए भक्तों को दर्शन
  • भव्यता के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा
  • भगवान जगन्नाथ जी की रथ की रस्सी खींचने के लिए भक्तों का लगा तांता

DEVA TV

प्रयागराज। रथयात्रा के पावन पर्व पर श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति प्रयागराज के तत्वाधान में धूमधाम के साथ निकली भगवान जगन्नाथ जी की भव्य यात्रा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गोवर्धन दास गुप्ता ने पूरे सनातनी धार्मिक मान्यताओं एवं विधियों के अनुसार भगवान जगन्नाथ जी भ्राता बलभद्र एवं देवी सुभद्रा जी का पूजन अर्चन कर उन्हें भक्तों को दर्शन देने के लिए नंदीघोष रथ पर विराजित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद, सहसंयोजक राजेश केसरवानी, जयराम गुप्ता, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कुमार नारायण, दाऊ दयाल गुप्ता, पूर्व पार्षद विजय वैश्य, गल्ला तिलहन व्यापार मंडल सतीश चंद्र केसरवानी ने महा आरती कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर भक्तों के द्वारा भगवान जगन्नाथ जी भ्राता बलभद्र देवी सुभद्रा जी की सजी भव्य झांकी का दर्शन करते हुए रथ यात्रा की रस्सी खींचने के लिए तांता लगा रहा। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में शामिल रहे। गरुण महाराज, भगवान गणेश, कृष्ण बलराम, राधा कृष्ण, हनुमान जी महाराज, लक्ष्मी नारायण महाराज इंद्र और पांच पांडवों की झांकी विजय ध्वज पताका, डीजे पाइप बैंड एवं भगवान जगन्नाथ जी का बजता हुआ मृदंग भक्तों को आनंदित कर रहा था।


इस अवसर पर समिति के सदस्य पीत वस्त्र धारण कर भक्तिमय भजनों पर नाचते, गाते, झूमते भगवान जगन्नाथ जी की जय कारे का उद्घोष करते हुए चल रहे थे भगवान जगन्नाथ जी के भक्तों के जयकारे से गूंज उठा धरती और गगन और रथ यात्रा मार्ग पर नागरिकों के द्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर भगवान जगन्नाथ जी का स्वागत एवं पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किए गए।


रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि रथ यात्रा अपने निर्धारित मार्ग अग्रसेन चौराहा , एस सी बासु रोड, चमेली बाई धर्मशाला ,जानसेन गंज, घंटाघर ,चौक ,लोकनाथ, बहादुरगंज, सुलाकी चौराहा, राम भवन, मुट्ठीगंज ,हटिया पुलिस, बूथ चौराहा बांस मंडी सतीचौरा बलुआ घाट कटघर चौराहे से होते हुए काशी राजनगर स्थित प्रयागेश्वर जगन्नाथ मंदिर में जाकर समाप्त हुई।


रथ यात्रा के संयोजक बसंत लाल आजाद जी रहे एवं संचालन राजेश केसरवानी ने किया। रथ यात्रा में प्रमुख रूप से कृष्ण भगवान केसरवानी, मोहित कुमार, त्रिलोकी केसरवानी, हैप्पी कसेरा, नीरज सिंह जडिया, गीता गुप्ता , लता उपाध्याय , उमा गुप्ता, प्रीति रावत राजेंद्र कुमार सिंह ,अभिलाष केसरवानी, अरुण कुमार साहू ,विकास मालवीय ,सुनील टंडन, अजीत सिंह, अनिता राज, अंजू मीना गुप्ता, रीता गुप्ता, रामलाल गर्ग, रामलाल चौरसिया, अजय अग्रहरि, सारिका गुप्ता, संगीता केसरवानी, दीपक अग्रवाल, सुजीत गुप्ता ,रविंद्र कुमार सचिन गुप्ता रामायण दुबे ,सुनील टंडन, पुष्कर ओझा, राजेश कुमार वैश्य, आकाश अग्रवाल,, गौरी शंकर वर्मा, रेखा यादव ,सत्या जायसवाल आशीष जायसवाल काजल कैथवास कलावती अपूर्वा चंद्रा एवं सहयोग कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ