बर्फ शिवलिंग का सजीव दर्शन 5 अगस्त को
प्रयागराज। श्री राम मंदिर सभा के द्वारा एक बैठक हीवेट रोड स्थित श्रीराम मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बसंत लाल आजाद जी ने कहा कि सावन महोत्सव के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 अगस्त को श्री राम मंदिर के प्रांगण में स्थित बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव जी का बर्फ शिवलिंग का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।
इस अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव जी का बर्फ शिवलिंग लगभग 10 फीट का होगा और बर्फ शिवलिंग के सजीव दर्शन के साथ-साथ बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव जी का रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा और 6 अगस्त को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप गुलाब वर्मा ,पंकज सोनी, गुरुचरण अरोरा ,पंकज सेठ, गगन सेठ, जय राम गुप्ता ,दुर्गा प्रसाद गुप्ता, दाऊ दयाल गुप्ता, पूर्व पार्षद विजय वैश्य, अजीत सिंह ,राजेश वैश्य, अभिलाष केसरवानी, भोला नाथ चौरसिया, गोपाल जी स्वर्णकार, प्रीति रावत, लता उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ