Editors Choice

3/recent/post-list

विश्व हिन्दू महावघ ने भरी हुंकार, कन्हैया के हत्यारे को फांसी कि मांग


कन्हैया के हत्यारों को फांसी की सजा देने की विहिम ने मांग की, दिया ज्ञापन                           

विश्व हिन्दू महावघ ने भरी हुंकार, कन्हैया के हत्यारे को फांसी कि मांग


DEVA TV


प्रयागराज। विश्व हिन्दू महासंघ प्रयागराज के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी प्रयागराज को अपर जिलाधिकारी नगर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा और महामहिम राष्ट्रपति से नूपुर शर्मा के समर्थन में किए गए पोस्ट के कारण की गई अमानवीय हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए कन्हैया के हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की गई।      


प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से सर्वश्री शशि शेखर श्रीवास्तव, रोशनी अग्रवाल, सुनीता चोपड़ा, शिखा खन्ना, अमित केशरवानी, धीरज शर्मा, नीलम गिरि, मीनू पाण्डेय, डाक्टर ए के शुक्ला, राजेश केशरवानी, संजय प्रजापति, ऊषा साहू, सरिता साहू सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ