Editors Choice

3/recent/post-list

पीड़ित परिवार लगातार लगा रहा न्याय की गुहार, सबकुछ होते हुए भी फुटपाथ पर रहने को मजबूर


प्रयागराज। प्रदेश में योगी सरकार जहाँ दबंगो, अपराधियों व भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने में जी जान से लगी हुई है, वही दूसरी तरफ प्रदेश की प्रयागराज पुलिस सरकार के मंसूबो पर पानी फेरते दिखाई दे रही है।

बता दें कि पिछले ढेड़ माह से दबंगों ने मारपीट कर एक परिवार के घर व जमीन पर कब्जा कर रखा है। लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मौन बैठी हुई है। पीड़ित परिवार का आरोप हैं कि हम लोग लगातार पुलिस व जिला प्रशासन से न्याय मांग रहे हैं। लेकिन थानाध्यक्ष अपनी मनमानी लगातार करते आ रहे हैं। पीड़ित परिवार को जेल में डालने की धमकी भी दे रहे है। वही पीड़ित परिवार को दबंग लोग भी लगातार धमकी दे रहे कि जिन्दा जला दिया जायेगा। न्याय की गुहार लगा रहे पीड़ित परिवार फुटपाथ पर जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो गए है।


वीडियो देखें👇


आपको बता दें कि प्रयागराज जनपद मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित हंडिया थाना क्षेत्र के बजहा मिश्रान में बीते 02 जुलाई को सगे बड़े भाई के दंबग लडकों ने चाचा के ही पत्नी (चाची), बहु और नाती को कमरे में बंद कर जिन्दा जलाने की कोशिश की, किन्तु समय पर 112 नंबर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय चौकी के पुलिस कर्मियों की मदद से पीड़ित को बचा लिया गया। पीड़ित परिवार ने अपनी व्यथा बताया तो रोंगटे खड़े हो गए। जब प्रेसवार्ता के दौरान पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली को बताय तो लगा कि दबंगों के सामने पुलिस प्रशासन नतमस्तक हो गई है। साथ आरोप है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन थानाध्यक्ष हंडिया मानने को तैयार नहीं हैं और न ही दबंगों के खिलाफ एफआईआर लिखने को तैयार हो रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों से थानाध्यक्ष ने मोटी रकम ली है तभी हमलोगों की बात न सुनकर कर उल्टा ही जेल में डालने की धमकी दे रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हंडिया थाना क्षेत्र के बजहा मिश्रान निवासी शेषधर पाडेय के बड़े भाई हृदय नरायण पाडेय तथा उनके तीन पुत्र दंबगई से चाचा शेषधर पाडेय की जमीन जबरदस्ती कब्जा करने पर आमादा है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि शेषधर पाडेय के दो पुत्रों की हत्या करने की साजिश भी आये दिन पिता पुत्र मिलकर रचते रहते हैं । हृदय नरायण पाडेय के पुत्रों ने बीते 01 जुलाई 2022 से मारने की लगातार साजिश रच रहे हैं । पहले दंबग शेषधर पाडेय की जमीन पर जबरन निर्माण करने लगे और जब शेषधर पाडेय ने निर्माण के खिलाफ स्थगन आदेश ले आये तो तीनों दंबग अपने गुर्गों के साथ मिलकर शेषधर पाडेय की दुकान पर चढाई कर लूटपाट मारपीट कर दुकान जबरन बंद करा दिया, फिर घटना के दुसरे दिन बहु पत्नी नाती को कमरे में बंद कर जिन्दा जलाने की कोशिश की। पुलिस न पहुंचती तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। पीड़ित आप बीती दास्ता लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुचे,  जिस पर एसएसपी शैलेश पाडेय ने इंस्पेक्टर हंडिया को निर्देशित कर कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए। इसके बाद भी इस्पेक्टर हडिया ने कोई कारवाई नही की। जिससे दबंग बेखौफ होकर घूम रहे हैं और पीड़ित बारिश के मौसम में घर से बेघर होकर न्याय की गुहार लगा रहा है। पीड़ित का कहना है कि उसके ढेड़ दो महीने के नाती को लेकर सड़क पर पूरा परिवार है किन्तु पुलिस दबंगों पर मेहरबान बनी हुई है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराकर कारवाई की मांग कर चुका है किन्तु स्थानीय पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ