Editors Choice

3/recent/post-list

आशीष पाण्डेय 18 वर्ष की आयु से ही बैरहना के राजा को कर रहे स्थापित


  • रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की 20 वर्षो से करते आ रहे है सेवा
  • आशीष पाण्डेय 18 वर्ष की आयु से ही बैरहना के राजा को कर रहे स्थापित

विशेष रिपोर्ट / देवा श्रीवास्तव 

प्रयागराज। समाजसेवा और भक्तिसेवा सिर्फ मन के भाव व अच्छे विचारों से ही उत्पन्न होता है। प्रयागराज जिला के बैराहना में रहने वाले आशीष पाण्डेय पिछले 20 वर्षो से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बैराहना में ही स्थापित करते आ रहे है और पूरी विधि विधान के साथ सार्वजनिक पूजा अर्चना व भण्डारा का आयोजन करते आ रहे है।


आशीष पाण्डेय ने बताया कि जब मैं 10 वर्ष का था और थोड़ी बहुत समझ आने लगी थी तभी से मेरे मन में भक्ति भाव जागृत होने लगी। 18 वर्ष का जब मैं हुआ तो पूरी मेहनत और लगन के साथ भगवान श्री गणेश  कि प्रतिमा स्थापित करने का विचार मन में आया और तभी से उनकी सेवा में लग गया। कुछ समय जब मैं मुंबई गया और वहाँ पर गणेश उत्सव के बारे में पता चला तो मैं और भी खुश हुआ और हमें वहाँ से प्रेरणा मिली और फिर मैंने यहां स्थापित होने वाले भगवान श्री गणेश को बैराहना का राजा नाम दिया। इनकी सच्चे मन से पूजा - पाठ करने वालो को मन चाहा आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ हिन्दू धर्म में पूजा के समय सबसे पहले इन्ही का आह्वाहन किया जाता है।


इस वर्ष भी गज सिंघासन पर विराजित बैरहना के राजा, देंगे भक्तों को शुख समृद्धि का आशीष। सार्वजनिक गणेश महोत्सव समिति पुराना बैरहना के तत्वाधान में एक बैठक संयोजक आशीष पांडेय के नेतृत्व में आयोजित हुई। जिसमें बताया गया की बुधवार 31 अगस्त को इस बार 11 फुट की प्रतिमा आचार्य चोटी पंडित एवं आचार्य महेंद्र मिश्र के मुखारविंद से निकले वैदिक मंत्रोच्चार से प्रतिस्थापित की जाएगी। 31 अगस्त से 04 सितंबर 2022 तक चलने वाले पांच दिवसीय गणेश महोत्सव,  के प्रथम दिन एक क्विंटल बेसन के लड्डू का भोग लगेगा। 02 सितंबर को महाप्रसाद का वितरण होगा। मौके पर सर्वश्री प्रदीप पाण्डेय संरक्षक, कैलाश चंद्र पाण्डेय, राहुल पाण्डेय कोषाध्यक्ष, तीर्थराज पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, सुमित मिश्रा, पवन श्रीवास्तव, ज्योत प्रकाश, राकेश साहू (टीटू), विशाल शर्मा, अरुण शर्मा, हरि शंकर सोनी, राम जी आदि लोग सम्मिलित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ