Editors Choice

3/recent/post-list

नैनी अरैल घाट बन रहा शराबीयों का अड्डा सामाजिक एवं धार्मिक संस्थानों ने जताई नराजगी



नैनी अरैल घाट बन रहा शराबीयों का अड्डा

सामाजिक एवं धार्मिक संस्थानों ने जताई नराजगी 

नैनी, प्रयागराज। गुरुवार कों तेजी से वायरल हो रहा अरैल संगम तट के किनारे का वीडियो, जिसमें दो लोग संगम घाट के किनारे शारब पीते और चखना के रूप के चिप्स खाते दिखाई दे रहे है। इतना ही नहीं अर्ध नग्न अवस्था में सिगरेट भी पी रहे है। आस - पास उपस्थित किसी श्रद्धांलु ने नशेड़ियों की वीडियो बना ली, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

गंगा घाट के किनारे उपस्थित तीर्थ पुरोहितो की मानो तो इस तरह के दृश्य शाम होते दिखाई देने लगते है, यही मना किया जाए की यहाँ शराब न पीजिये ये धार्मिक स्थल है लड़ाई पर उतारू हो जाते है।


प्रशासन नहीं दे रहा इस पर ध्यान

आम जनता ने तो अरैल संगम किनारे शराब पीते दो व्यक्तियों की वीडियो वायरल कर दी है, पर अब देखना है की इस तरह का दृश्य दुबाव ना दिखाई दे इसके लिए प्रशासन क्या सख्त कदम  उठता है। वही स्थानीय लोगो की माने तो स्थानीय पुलिस का इस पर ध्यान नहीं जा रहा है। प्रशासन द्वारा अभियान लगातार यहाँ पर इन लोगो के लिए चलता रहना चाहिए।


धार्मिक स्थल पर शराब पीना कत्तई बर्दास्त नहीं, विश्व हिन्दू महासंघ रविवार कों करेगा बैठक, सौपा जाएगा डीएम व एसएसपी कों ज्ञापन

सरस्वती सेवा संस्थान ने जताई नाराजगी

अरैल संगम घाट के किनारे वायरल हो रहे वीडियो के बाद हिन्दू संगठन द्वारा प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। विश्व हिन्दू महासंघ के मण्डल प्रभारी राम प्रसाद यादव ने कहा की धार्मिक स्थलों पर इस तरह से शराब पीना कत्तई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। रविवार कों इसके लिए बैठक आयोजित की गई है, जिसमें राजस्थान में एक हिन्दू के सर कलम किये जाने और संगम तट नशेड़ियों द्वारा शारब पिए जाने पर चर्चा करने के उपरांत सोमवार कों शासन - प्रशासन कों अवगत करते हुए उन्हें ज्ञापन सौपा जाएगा।

वही दूसरी तरफ सरस्वती सेवा संस्थान के प्रबंधक कुंवर जी तिवारी ने कहा की इस तरह दृश्य हिन्दू आस्था कों आहत करता है, धार्मिक जगहों पर शराब ना पिया जाये इसके लिए शासन प्रशासन के साथ हम लोगो कों भी आपनी जिम्मेदारी समझते हुए उन्हें समझना चाहिए। स्थान ही प्रशासन कों इनलोगो के ऊपर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ