Editors Choice

3/recent/post-list

2024 से पहले जमुनापार के सभी पुरवा, बस्ती और गांव विधुत से प्रकाशमय हो - सांसद डॉ रीता जोशी



  • योगी सरकार के मंशानुरूप विद्युत विभाग कार्य करें -डॉ रीता बहुगुणा जोशी 

  • सर्किट हाउस प्रयागराज में विधुत विभाग के साथ समीक्षा बैठक संपन्न  


प्रयागराज। सांसद मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों के संग सर्किट हाउस प्रयागराज में डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने जमुनापार में विधुत की समस्याओं व निराकरण को लेकर समीक्षा बैठक किया।


डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में पिछले पांच वर्ष में बेहतर विधुत व्यवस्था का रिकार्ड बनाकर गांव और शहरों में प्रकाशमय किया।विगत दिनों में विधुत व्यवस्था पटरी से उतरने का जनता से बड़ा संदेश मिल रहा है अगर कही कमी है तो उसे ठीक करके समयबद्ध के साथ मिसाल पेश करें।ट्रांसफार्मर जलने पर 48 घंटे के अंदर अवश्य लगाएं जो भी इंजीनियर लापरवाही करेंगे तो कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।एलएनटी द्वारा अधूरा कार्य छोड़ दिया उसे विधुत विभाग पूर्ण कराकर गांव,पुरवा तथा बस्ती में रोशनी करें।जनता की समस्याओं को दो दिन में निस्तारण करके उन्हें अवगत कराएं।जनता की समस्याओं का समाधान कराने वाली योगी सरकार है।अच्छे उपभोक्ताओं के साथ मधुर व्यवहार बनाकर रखें।जो भी चोरी में संलिप्त है उन्हें पहले चेतावनी देने के बाद ही कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन विभाग में बिलों को लेकर दोहरी नीति बंद कर दे। विधुत व्यवस्था को सुचारू बनाने में जूनियर इंजीनियर और लाइन मैन की बड़ी भूमिका होती है जो लंबे समय से पावर हाउस डिवीजन में हो उनकी सीटें भी बदलने में तेजी लाएं।कही लाइन में गड़बड़ी या चोरी हो रहा है तो वहाँ के कर्मचारियों के मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता है। रामपुर और जसरा में हाई मास्क की लाइट काटे की खबर सुनते ही सांसद प्रयागराज सहायक अभियंता पर बिफर पड़ी जमकर फटकार लगाई क्योंकि सड़क व चौराहों पर दुर्घटनाओं को रोकने एवं आवागमन की सुगमता के लिए ही हाई मास्क लगाएं गए है।जिस भी गांव के चौराहों पर हाई मास्क लगे है वहाँ की बिजली बिल जमा करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत अधिकारी की है।दो वर्षों से खंभा और तार लगे होने के बाद विधुत सप्लाई न होने पर गहरी नाराजगी जाहिर किया और सर्वे करवाकर उसे व्यवस्थित कराने की योजना बनाकर प्रकाशमय करें।मुख्य अभियंता प्रयागराज विनोद कुमार ने बताया कि एलएनटी द्वारा अधूरे कार्यो को पूरा कराने के लिए सर्वे रिपोर्ट शासन को प्रेषित किया था।जिसकी स्वीकृति शासन से मिल गयी है जल्द ही जमुनापार ही नहीं समूचा प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़,कौशांबी सहित हर गांव,पुरवा,बस्तियों को आच्छादित कर प्रकाशमय कराने की योजना बनी है।जिस किसी इंजीनियर अधिकारी व कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध व गलत कार्यो में संलिप्त होंगे उनके ऊपर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित है। विधायक बारा वाचस्पति ने कहा विधानसभा बारा में विधुत व्यवस्था को आदर्श प्रणाली के रूप में विकसित कर उत्तर प्रदेश में मिसाल बनाएं।जनाकांक्षाओं के हर जनकल्याणकारी कदम उठाने के लिए योगी सरकार कृतसंकल्पित है।


इस मौके पर मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार, अधीक्षण अभियंता यमुनापार प्रशांत सिंह, अधीक्षण अभियंता राजीव सिंह, अधीक्षण अभियंता नगरीय विनोद कुमार, अधिशाषी अभियंता वीके सिंह, ई राहुल सिंह, ई दिनेश सिंह, ई राजेश तिवारी, ई सुनील कुमार, ई एस के श्रीवास्तव, ई वीके सिंह, ई ए के सिंह, ई घनश्याम त्रिपाठी, ई अमित कुमार सिंह मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ