बिस्किट के गोदाम में लगी भीषण आग, हुआ लाखो का नुकसान
Deva TV
नैनी, प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर मोहल्ले में मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बिस्किट के बन्द गोदाम में अचानक आग लग गयी। दुकान के अंदर से धुआं उठता देख आस पास लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसकव बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय लोगो ने गोदाम मालिक को खबर दी तो गोदाम मालिक भागते हुए अपने गोदाम पहुंचा और ताला खोकर देखा तो गोदाम के अंदर धुंआ धुंआ था। गोदाम मालिक ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना कर दी। जिसके मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका है।
जानकारी के मुताबिक नैनी कोतवाली के शाह जी का पूरा निवासी बबलू खान का काजीपुर मोहल्ले में बिस्किट और नमकीन का गोदाम है। मंगलवार की रात आठ बजे करीब वह अपना गोदाम बन्दकर अपने घर चला गया था। घर पहुंचते ही कुछ लोगो ने फोन पर जानकारी दी कि गोदाम में आग लग गयी है। खबर पाते ही बबलू अपने गोदाम पहुंचा और ताला खोलकर देखा तो दुकान पूरा धुंए से भरा हुआ था। गोदाम मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना कर दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हलाकि गोदाम मालिक के मुताबिक आग से 5 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। वही आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका है।
0 टिप्पणियाँ