नैनी, प्रयागराज। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 अभियान के तहत सिविल डिफेंस प्रखंड नैनी के पोस्ट संख्या 8 रघुनाथ नैनी में रविवार को जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालम कराते हुए जन सामान्य को माक्स के वितरित किया गया। कार्यक्रम में चीफ वार्डन अनिल गुप्ता ने लोगों को महामारी से कड़ाई से सचेत रहने का आह्वान किया डिप्टी कंट्रोलर ओंकार शर्मा ने कोविड लक्षण मिलने पर तत्काल चिकित्सा उपचार हासिल करने का निवेदन किया इसी क्रम में जनाब सादिक हुसैन सिद्दीकी साहब ने और डिविजनल वार्डन डॉ रमा सिंह ने लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने की गुजारिश की पोस्ट वार्डन राजेश कुमार यादव ने शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध करते हुए स्वयं तथा परिवार व समाज को सुरक्षित रखने का आह्वान किया इस अवसर पर आईसीयू अनिल शर्मा अजय सिंह तथा वार्डन व स्वयंसेवकों में राकेश शर्मा रामचंद्र देवांशी श्रीमती माला पांडे उर्मिला आदिवासी पवन श्रीवास्तव मुकेश जायसवाल बंटी जेंट्स पंकज सिंह सोनू विश्वकर्मा मूलचंद सोनकर राजू पटेल शरद जायसवाल आदि दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ