बंद पड़े धार्मिक स्थलों को सरकार शीघ्र खोलने की अनुमति जारी करें - एमिम
देवा टीवी / संवाददाता
प्रयागराज (देवा श्रीवास्तव)। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमिम) के पूर्व महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद एवं युवा महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर ने अपना बयान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मांग की है की मंदिर मस्जिद एवं दूसरे तमाम धर्मों के धार्मिक स्थलों से करोना की गाइडलाइन तत्काल प्रभाव से हटाई जाए और बंद पड़े धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश किया जाए। क्योंकि प्रदेश के अंदर अब लॉकडाउन नहीं रहा और तमाम बाजार दुकाने कोविड-19 की वजह से या तो बंद थे या गाइड लाइन के अनुसार खुलते और बंद होते थे वह सब अब पहले की तरह से खुलने और बंद होने लगे हैं। ऐसे में धार्मिक स्थलों को बंद रखना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत एक धार्मिक देश है। जहां पर लोग ईश्वर से अटूट रिश्ता और आस्था रखते हैं और लोगों को या विश्वास है की बीमारी और स्वास्थ सब ईश्वर की देन है। सभी ईश्वर की तरफ से आता है। मार्च से कोविड-19 और लॉक डाउन की वजह से तमाम धर्म के लोग अपने धार्मिक स्थल से दूर हैं और लोगों का कहना है कि जब सरकार ने धीरे-धीरे एक-एक करके सारी चीजें खोल दी सारी गाइडलाइन हटा दी गई तो मंदिर और मस्जिद और दूसरे धार्मिक स्थलों पर से अभी तक गाइडलाइन क्यों नहीं होती और उन्हें खोलने का आदेश क्यों नहीं दिया गया लोग भले अपने घर में कोविड-19 की एवं सरकार की गाइडलाइन को मानते हुए पूजा अर्चना नमाज प्रेयर कर रहे हो लेकिन उनकी संपूर्ण पूजा अर्चना नमाज प्रेयर धार्मिक स्थल के अंदर ही पूरी होगी यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है सब कुछ खुल गया मगर ईश्वर का घर अभी भी बंद है और धार्मिक स्थल खुल जाएंगे तमाम धर्म के लोग अपने अपने धार्मिक स्थल अपने अपने तरीके से ईश्वर के प्रार्थना करेंगे नमाज पढ़ेंगे प्रेयर करेंगे तो निश्चित तौर पर वैश्विक बीमारी से देश और देशवासियों को संपूर्ण निजात मिलेगी इसलिए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यह मांग करती है की योगी सरकार जल्द से जल्द जिन मांगों को मांगा गया है देश हित के लिए जनता हित के लिए आस्था के लिए उन मांगों को पूरा करें और देश के तमाम धार्मिक स्थल खोले जाएं ।
0 टिप्पणियाँ