महंत अवेद्यनाथ
राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि मनाएगा महासंघ
नैनी, प्रयागराज (देवाशीष श्रीवास्तव)। विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विश्व हिन्दू महासंघ महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष महंत मुकेशनाथ जी ने राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ की छठवीं पुण्यतिथि को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की रचना योजना बताई। उन्होंने कहा कि अवेद्यनाथ जी ने सहभोज द्वारा छुआछूत को खत्म कर हिन्दू समाज को एकजुट करने का कार्य किया।
विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि गोरक्षपीठ सामाजिक समरसता की प्रख्यात पीठ है। महासंघ अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज के निर्देश पर अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि के अवसर पर 12 सितंबर से 18 सितंबर तक साप्ताहिक कार्यक्रम करेगा। धर्माचार्य महंत हरिओम पाठक ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश की इकाई अपना आर्थिक सहयोग दे रही है। देश की अन्य इकाइयों को भी अपना आर्थिक सहयोग देना चाहिए। इंदौर के राजनाथ योगी ने कहा कि अवेद्यनाथ श्री राम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति के आजीवन अध्यक्ष रहे। महासंघ मध्य प्रदेश के प्रभारी रविशंकर अगरिया व अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्र , गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष कांतिलाल साथरे व राजस्थान के अरुणसिंह यादव ने कहा कि अवेद्यनाथ जी ने पूरी दुनिया के हिंदुओं को एकजुट करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू संगठन विश्व हिंदू महासंघ की स्थापना की, इसलिए इस पुण्यतिथि के अवसर पर हिंदुत्व के उनके योगदान को हमें देश दुनिया के कोने कोने में ले जाना चाहिए।
लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए, साप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। जो इस प्रकार है।
12 सितंबर, ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ जी को विनम्र श्रद्धांजलि। 13 सितंबर, 24 घंटे ओम नमः शिवाय का जाप। 14 सितंबर, गोसेवा, गो ग्रास, थाली में भोजन व बाल्टी में पानी। 15 सितंबर, विभिन्न संचार माध्यमों द्वारा गोरक्षपीठ व श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन पर चर्चा। 16 सितंबर, दीन दुखियों, साधु संतों की सेवा, मठ मंदिरों की सफाई व राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ समरसता सम्मान, 17 सितंबर सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण है , विषय पर वेबीनार, 18 सितंबर, कैलाशवासी अवेद्यनाथ की अनंत यात्रा पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन।
बैठक का संचालन श्यामबिहारी अवस्थी व आनंद टंडन पप्पन ने किया। बैठक में उक्त के अतिरिक्त मध्य प्रदेश से मुकेश जोशी. कमल जुनेजा, पप्पू नाथ जी, महाराष्ट्र से हेमेंद्र जोशी, रवि ठाकुर, राम प्रसाद यादव, बजरंग कुरील, डॉ. सुशील सिन्हा, श्रीमती दीप्ति मिश्र, उमेश ठाकुर, प्रमोद मुरारका, पुरुषोत्तम श्रावगी, हरीश अग्रवाल, गुजरात से निरंकार नाथ तिवारी, भगवान पुरी गोस्वामी, अमित सोनमने, संतोष साथरे, उत्तर प्रदेश से जयशंकर केशरी, अरुण सिंह साधू, ओम प्रकाश यादव, अमरसिंह गंगवार, श्रीमती गंगा धाकड , श्रीमती निशा चौहान, श्रीमती पूनम पांडे, श्रीमती संतोष मिश्र, श्रीमती श्वेता सक्सेना, डॉ रमासिंह, ओमप्रकाश सिंह, विष्णु कांत चौबे, इन्द्रमणि गौतम, राकेश सिंह, दिग्विजय सिंह राणा, मनोज श्रीवास्तव, रुद्र कुमार पाठक, पवन जैन शिवाजी, अजय शुक्ल, राजकुमार पाँडे समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ