रक्तदान करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ता
प्रयागराज। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के प्रथम दिवस पर काल्विन हॉस्पिटल शाहगंज में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के 70 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान किया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी जी ने नेतृत्व करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए सेवा ही संगठन के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मानव समाज की सेवा के लिए रक्तदान शिविर लगाकर शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोगों के लिए रक्तदान किया जिससे कि उसका जीवन बच जाए और आगे कहा कि हमें यह याद रहे जीवन देने वाला भगवान है तो जीवन बचाने वाला महान है। इसलिए रक्तदाता भी जीवनदाता के सामान है। कार्यक्रम के प्रभारी वरुण केसरवानी जी रहे एवं संचालन मयंक दुबे जी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, राजू पाठक, राजन शुक्ला, मयंक यादव, मनोज कुशवाहा, विजय श्रीवास्तव, विश्वास श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव आदि रहे।
इस अवसर पर रक्तदान करने वाले मुख्य रूप से पार्षद श्रीमती रुचि गुप्ता, पार्षद ओपी द्विवेदी, नीरज गुप्ता, सूर्यकांत त्रिपाठी, श्याम प्रकाश पांडे, सौरभ मेहता, यश कौशल, राजू ठाकुर, सुभाष वैश्य, मोहित गुप्ता, अंशु केसरवानी, शुभम त्रिपाठी, हर्ष पांडे, सत्यम दुबे, विकल्प श्रीवास्तव, अनूप शुक्ला, अमर सिंह, राजकुमार सिंह, आयुष अग्रहरी, अर्पित शर्मा, वैभव कुमार, आकाश चौरसिया, मनमोहन मिश्रा, अनूप शुक्ला, राजकुमार सिंह, महताब आलम, बुद्धि कुमार, सिद्धार्थ पांडे, कुंज कुमार, प्रेम शंकर केसरवानी, वीरेंद्र कुमार, शुभम त्रिपाठी आदि कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
उक्त कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 15 सितंबर को सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस पर दोपहर 12:00 बजे आरडी पैलेस गेस्ट हाउस में (निकट पुलिस लाइन ) निर्धन एवं बेसहारों लोगों को भाजपा पिछड़ा मोर्चा के द्वारा चश्मा वितरण किया जाएगा l
0 टिप्पणियाँ