डीपीएस में धूमधाम से मनाई गई होली
![]() |
अध्यापक व अध्यापिकाओं ने जमकर खेली होली |
DEVA TV
नैनी। दिल्ली पब्लिक स्कूल नैनी के परिसर में मंगलवार को अध्यापक, अध्यापिकाओं, के द्वारा होली का त्यौहार अत्यंत उत्साह और आनंद के साथ मनाया गया। जिसमें सांस्कृतिक और हास्य व्यंग पर आधारित कार्यक्रम, कौव्वाली, नृत्य के साथ अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमिताभ बच्चन का रूप लेकर, चित्रकला के अध्यापक अवतरित हुए जो आकर्षण का केंद्र था।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुजाता सिंह और निर्देशिका सोनू सिंह ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया साथ ही अध्यापकों के प्रयास को सराहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् दोपहर भोज कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
0 टिप्पणियाँ