सनातन धर्म की रक्षा एवं जागरूकता हेतु निकली रथ यात्रा
सनातनियों को एक होने का किया गया आह्वान
DEVA TV
नैनी, प्रयागराज। सनातन धर्म की रक्षा तभी हो सकती है जब सनातन धर्म के बारे में सनातनियों को पता चलेगा, हमारे अध्यात्म और शास्त्र में बहुत ज्ञान और बल है, जिसके बारे में सनातनीयों को पता ही नहीं है। हिन्दू तो आज की चकाचौंद में मस्त है। सनातनीयों को जागरूक करना है और जोड़े रखना ही हमारा उद्देश्य है। क्योंकी हम बटेंगे तो कटेंगे। यह बाते परम पूज्य राधा नाथ स्वामी दास जी के शिष्य हलदर निताई दास ने रथ यात्रा में सम्बोधित करते हुए कहीं।
आपको बता दें देश के प्रत्येक स्थानों पर रथ यात्रा के माध्यम से स्कॉन मंदिर द्वारा सनातनीयों को एक जुट करने का प्रयास किया जा रहा। उन्हें सनातन धर्म के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कॉन मंदिर की ओर से निकाली गई रथ यात्रा नई पहुंची, जहा जगह - जगह रथ का स्वागत किया गया। जिसके बाद लोगो ने प्रसाद भी ग्रहण किया और वृंदावन बाँके बिहारी लाल जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
0 टिप्पणियाँ