विश्व कल्याण के लिए माँ गंगा व माँ यमुना की हुई आरती
DEVA TV
नैनी, प्रयागराज। नैनी अरैल में कार्तिक मास के शुभारंभ पर संगम तट अरैल नैनी में माता गंगा व माता यमुना की आरती भक्तिभाव से किया गया। विश्व कल्याण के लिए गंगा माता जी व यमुना माता जी से प्रार्थना किया गया की देश में अमन कायम रहे। प्राणियों में सदभावमना हो। इसी के साथ गंगा जमुना की आरती उतारी गयी। इस अवसर पर आनलाईन बाबा राज बाबू के नेतृत्व में आरती किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन पांडे, पंडित अखिलेश अग्निहोत्री, पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्त्ता सुरेंद्र त्रिपाठी, बाबू यादव, अखिलेश पांडे एडवोकेट सूबेदार तिवारी आदि सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने माँ गंगा माँ जमुना की पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना व आरती की।
0 टिप्पणियाँ