नई किरण सेवा संस्था की तरफ से लोगों में केला दूध बांटकर फैलाई गई जन जागरूकता
DEVA TV
प्रयागराज। प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में जगह जगह नई किरण सेवा संस्था की तरफ से लोगों में गंगा जमुना तहजीब कायम रखने के लिए जागरूक करते हुए दूध और केला वितरित किया गया। शुक्रवार के दिन नई किरण सेवा संस्था के लोगों ने नैनी के सोमेश्वर महादेव मंदिर, सरस्वती घाट, हिम्मतगंज, मस्जिद व मजार खुल्दाबाद के पास दूध और केला वितरित करते हुए संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो से यह अपील की गई कि आप सभी लोग ये जो समाज में हिंदू, मुस्लिम, धर्म, जाति, मजहब के नाम आपसी विवाद चल रहा है, उससे आप लोग ऊपर उठकर इंसानियत के रास्ते पर चलते हुए गंगा जमुना तहजीब कायम रखें। राजनीतिक चक्कर में आकर इस तरीके के विवाद से केवल आपसी प्रेम भाव, भाई चारा बिगड़ेगा और कुछ नहीं।
इस अवसर पर नई किरण सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेल सिद्दीकी उर्फ कैफ़ी सुल्तान ने लोगों को बताया कि आपस में हिंदू, मुस्लिम, जाति, धर्म, महजहब लड़ने से कोई फायदा नहीं है। हम सब आपस में भाई-भाई हैं और सभी लोग एकजुट होकर के रहे। किसी भी राजनीतिक चक्कर में ना आए, आपसी प्रेम भाव, भाई चारा कायम रखें।
इस अवसर पर नई किरण सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेल सिद्दीकी उर्फ कैफ़ी सुल्तान, राष्ट्रीय संगठन महासचिव निर्मला, सुदर्शन राष्ट्रीय सचिव शिव कुमार भारतीय, एजाज अहमद, मोहम्मद अरशद, सबीना बेगम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ