Editors Choice

3/recent/post-list

डा. आकांक्षा पाल को मिला त्रिवेणी रत्न सम्मान




डा. आकांक्षा पाल को मिला त्रिवेणी रत्न सम्मान

देवा टीवी 

प्रयागराज। दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के पूर्व अभ्यास के अवसर पर  प्रयागराज फाउंडेशन, पियूष ग्राम उद्योग सेवा समिति तथा यमुनापार कलाकार संघ के तत्वाधान में आयोजित विशाल योगाभ्यास कार्यक्रम में एक हजार से अधिक लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

अरेल सेल्फी पॉइंट पर आयोजित योग कार्यक्रम में आचार्य कुमकुम द्वारा योग की बारीकियां सिखाई गई इस अवसर पर संस्था द्वारा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराने वाली प्रयागराज मंडल की दस मात्र शक्तियों को त्रिवेणी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।संगीत एवं कला के क्षेत्र में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल कर सीएमपी डिग्री कॉलेज में अतिथि प्रवक्ता के रूप में सेवा देने वाली  डॉक्टर आकांक्षा पाल को इस सम्मान के लिए संस्था द्वारा चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया ।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं युवा आयोग के पूर्व सदस्य श्री योगेश शुक्ला ने समस्त सम्मानित होने वाली नारी शक्तियों को शुभकामनाएं दी । यमुना पार कलाकार संघ के अध्यक्ष प्रियांशु श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित होने वाली महिलाओं में डॉक्टर आकांक्षा पाल के अलावा समाजसेवी कोमल श्रीवास्तव, संगीत अध्यापिका नीतू राय, फोटोग्राफर डॉक्टर मालविका शेखर , बबीता जायसवाल,  प्रशस्ती त्रिपाठी प्रमुख रूप से रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ