यमुनापार कलाकार संघ ने मनाया विश्व संगीत दिवस
देवा टीवी
प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय विश्व संगीत दिवस पर यमुना पार कलाकार संघ के कलाकारों ने मां शारदा संगीत समिति के कार्यालय में शिक्षकों छात्रों एवं संघ के पदाधिकारी के साथ गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जहां क्षेत्रीय कलाकार मां सरस्वती का आशीर्वाद लेकर अपनी वाणी से उन्हें रिझाने में लगे रहे इस अवसर पर यमुना पार कलाकार संघ के अध्यक्ष जाने माने गायक एवं उद्घोषक प्रियांशु श्रीवास्तव ने समस्त शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण कर बधाई दी तथा कड़ी मेहनत कर संगीत के क्षेत्र में यमुना पार का नाम देशभर में रोशन करने के लिए मां शारदा संगीत समिति की छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
मां शारदा संगीत समिति के निर्देशक अभिषेक सिंह ने दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात संस्था की सचिव तथा अध्यापिका नीतू राय द्वारा वंदना प्रस्तुत कर माता की आराधना की गई कलाकार संघ के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने प्रभु श्री राम का भजन गाकर अपनी भेंट प्रस्तुत की इस अवसर पर ढोलक प्लेयर देवराज , नृत्य अध्यापिका नेहा ,रवि सहाय,आकर्ष आदि मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ